डेंड्रफ सिर की एक आम समस्या है जो कि जीवन में हर किसी व्यक्ति एक ना एक बार जरूर होती है। डेंड्रफ सिर में तैलीय त्वचा, बैक्टीरिया, रूखी त्वचा, संक्रमण और फंगल इंफेक्शन की वजह से होता है। डेंड्रफ का साइंटिफिक नाम सेबोर्रहेइक ड्मेटिटिस है। डैंड्रफ से सिर में खुजली और और सूजन हो होती है। आइए जानिए डेंड्रफ को कैसे खत्म किया जा सकता है।
Dandruff removing tips in hindi। डेंड्रफ हटाने के 10 उपाय।dandruff htane k 10 tips
1. संतरे के छिलके में मौजूद सिट्रिक एसिड और विटामिन सी बालो से एक्स्ट्रा तेल को निकालने और कंडिशनिंग करने में मदद करता है। संतरे के छिलके को पीसकर नींबू मिलाएं और सिर पर लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़े और फिर शैंपू कर ले।
2. नीम एक अच्छी एंटीसेप्टिक है जो कि दवाई के रूप में प्रयोग की जाती है नीम को पीसकर पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगा कर आधे घंटे के लिए छोड़ें और फिर शैंपू कर लें इससे डेंड्रफ से छुटकारा मिलेगा।
3. डेंड्रफ को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी में नींबू मिला कर पेस्ट बनाकर लगाएं और 20 मिनट बाद बालों में शैंपू कर ले।
4. मेहंदी में चाय का पानी, नींबू और दही मिलाकर रात को रखें और सुबह बालों पर लगाएं फिर 1-2 घंटे बाद धो लें।मेहंदी बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर का भी काम करती है।
5. दही को 1 घंटे के लिए बालों पर लगाएं और फिर धो लें और दही डेंड्रफ को दूर करने और बालों को सिल्की बनाने का बहुत अच्छा उपाय है।
6. नींबू और नारियल के तेल को मिलाकर बालों में हाथों से मसाज करें और 20 मिनट बाद शैंपू करने से डैंड्रफ को दूर किया जा सकता है।
7. एक चम्मच बेकिंग सोडा लेकर अपने बालों की जड़ों में लगाएं और 2-3 मिनट तक छोड़ दें। हफ्ते में ऐसा 3 बार करने से 2-3 हफ्तों में डैंड्रफ दूर हो जाएगा।
8. मेथी को पानी में रात को भिगोकर रखें और सुबह पेस्ट बनाकर बालों पर लगा कल 1 घंटे के लिए छोड़ दे ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से ही डेंड्रफ दूर करने के अच्छे परिणाम मिलेंगे।
9. प्याज को पीसकर उसमें पानी मिला लें और उसे छान कर थोड़ी देर के लिए रखे उसके बाद शहद मिलाकर बालों की जड़ों में नियमित एलोवेरा रूप से लगाने में डेंड्रफ से निजात मिलेगी।
10. एलोवेरा एक एक्टिव अजेंट है जिसमें बैक्टीरिया और फंगस से लड़ने के गुण होते हैं। एलोवेरा जेल को बालो की जड़ों में नियमित रूप से लगाने से डैंड्रफ दूर किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment