Thursday, 27 April 2017

अजवाइन के 12 फायदे।Carom seeds k 12 fayde

अजवाइन के इतने फायदे होते हैं जिन्हें जानकर सब दंग रह जाएंगे। अजवाइन मसाले के रुप में भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए ज्यादातर प्रयोग की जाती है लेकिन यह हमारे शरीर के अनेक रोगों को दूर करने में लाभदायक होती है। अजवाइन में बहुत सारे तत्व पाए जाते हैं जो कि औषधि का काम करते हैं। आइए जानिए अजवाइन के क्या क्या फायदे हो सकते हैं।

Carom seeds benefit in hindi। अजवाइन के 12 फायदे।carom seeds k 12 fayde

1. मसूड़ों की बीमारी से राहत पाने के लिए अजवायन को भून कर पीसकर दांतों पर उंगली या ब्रश से लगाए।
2. अस्थमा रोगी को आधा कप अजवाइन में आधा कप पानी डालकर सुबह शाम लेने से बहुत फायदा होता है।
3. कानों के दर्द और कानों के इंफेक्शन को रोकने के लिए अजवाइन के तेल की कुछ बुंदे डालने से फायदा मिलता है।
4. सिर के दर्द को दूर करने के लिए अजवाइन का सेवन या फिर अजवाइन को पीसकर लेप लगाना लाभदायक सिद्ध होता है।
5. अजवाइन के गांठ को गर्म करके जोड़ों में सेकने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है।
6. पेट से जुड़ी बीमारियों को दूर करने के लिए और पाचन क्रिया बढ़ाने के लिए अजवाइन फायदेमंद साबित होती है।
7. अजवाइन अधिक शराब पीने के बाद उल्टियां रोकने के लिए बहुत लाभदायक है।
8. जले हुए, खुजली और दाद पर अजवाइन का पेस्ट लगाने से  राहत मिलती है।
9. अजवाइन को सूती कपड़े में बांधकर पोटली बना लें और फिर पोटली की गर्म तवे पर सिकाई कर के धीरे धीरे पोटली से छाती की सिकाई करें इससे सांस की प्रॉब्लम दूर हो जाती है।
10. गुर्दे की पथरी वाले रोगी को अजवाइन का सेवन करना लाभदायक होता है।
11. छोटे बच्चे रात को बिस्तर पर पेशाब कर देते हैं उन्हें सोने से पहले रात को थोड़ी सी अजवाइन खिला कर सुलाना चाहिए।
12. अजवाइन को पानी में उबालकर इसे छानकर गरम गरम पानी पीने से दस्त ठीक किए जा सकते हैं। पेट के कीड़े खत्म करने में अजवाइन फायदेमंद साबित होती है।

No comments:

Post a Comment

खरबूजा खाने के 15 फायदे।Muskmelon khane k 15 fayde

गर्मियों के मौसम में खरबूजा हर घर में खाया जाता है। प्रकृति द्वारा गर्मियों में खरबूजा एक खास देन है। खरबूजा खाने में ही स्वादिष्ट नहीं बल्...