Friday, 28 April 2017

गुलाब जल के 12 फायदे।Rose water k 12 fayde

गुलाब जल का प्रयोग इतनी जगह किया जाता है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते जैसे कि इत्र बनाने, कॉस्मेटिक्स और चिकित्सा की चीजों में, भोज्य पदार्थ, शरबत बनाने, त्वचा और बालों को सुरक्षित रखने में किया जाता है। गुलाब के फूल की 100 जातियां होती हैं जिनसे गुलाब जल बनाया जा सकता है। आइए जाने गुलाब जल के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

Rose water benefits in hindi। गुलाब जल के 12 फायदे।Rose water k 12 fayde।

1. गुलाब के जल में मौजूद एंटीआक्सीडेंट त्वचा को कोमल बनाने में मदद करता है।
2. गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर जले हुए स्थान पर लगाने से आराम मिलता है।
3. धार्मिक समारोह में इत्र का प्रयोग पूजा सामग्री में रखने के लिए किया जाता है यह इत्र गुलाब के जल से ही बनाया जाता है।
4. गुलाब जल का प्रयोग मरहम के रूप में चोट वाली जगह को आराम देने और मुलायम बनाने के लिए किया जाता है।
5. गुलाब जल का प्रयोग कोस्मेटिक जैसे कोल्ड क्रीम बनाने में किया जाता है।
6. भोज्य पदार्थ जैसे की गुलाब जामुन बनाने में गुलाब जल का प्रयोग किया जाता है।
7. बालों को संक्रमित होने से बचाने के लिए गुलाब जल का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि गुलाब जल में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो बालों को संक्रमित होने से बचाते हैं।
8. गुलाब जल में मौजूद विटामिन A, B, C&E बालों को बढ़ाने, बालों को झड़ने से रोकने और रूसी को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है।
9. गुलाब जल को 15 मिनट के लिए आंखों के ऊपर लगाने से डार्क सर्कल दूर करने में मदद मिलती है।
10. बेजान त्वचा में रंगत लाने के लिए और त्वचा में निखार लाने के लिए गुलाब जल का प्रयोग फायदेमंद साबित होता है।
11. गुलाब जल लगाने से त्वचा और बालों का pH मेंटेन किया जा सकता है।
12. गुलाब जल का प्रयोग बालों और त्वचा से तेल को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है।



No comments:

Post a Comment

खरबूजा खाने के 15 फायदे।Muskmelon khane k 15 fayde

गर्मियों के मौसम में खरबूजा हर घर में खाया जाता है। प्रकृति द्वारा गर्मियों में खरबूजा एक खास देन है। खरबूजा खाने में ही स्वादिष्ट नहीं बल्...